Saturday, July 26, 2025
Homeshimlaखाई में गिरी गाड़ी, एक की मौत, 2 घायल

खाई में गिरी गाड़ी, एक की मौत, 2 घायल

हिमाचल की राजधानी शिमला में गाड़ी के खाई में गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है। हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसा देर रात देवबन के बलग अलोटी लिंक रोड पर हुआ। हादसे का कारण गाड़ी में तकनीकी खराबी मानी जा रहा है। गाड़ी स्टार्ट करते ही बैक हो गई। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

पुलिस को दिए बयान में गाड़ी ड्राइवर प्रमोद ने कहा कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ देवबन की ओर जा रहे थे। इसी बीच वे बालग-अलोटी लिंक रोड के समीप चादिमू (देवबन) पहुंचे तो वे कुछ देर के लिए गाड़ी से बाहर उतरे। इसके बाद फिर से गाड़ी में बैठे तो स्टार्ट करते ही गाड़ी बैक हुई और खाई में गिर गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस सड़क दुर्घटना में सिरमौर निवासी सुनील और प्रमोद को गहरी चोटें आई हैं, जबकि अस्पताल ले जाते सूरत राम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ठंड अधिक होने के चलते पुलिस कर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में खासी दिक्कतें आई।

Most Popular