Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू के बॉक्सर आशीष ने सिक्स इलाइट मेन्स नेशनल में जीता ब्रॉन्ज

कुल्लू के बॉक्सर आशीष ने सिक्स इलाइट मेन्स नेशनल में जीता ब्रॉन्ज


जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कुल्लू पहुंचने पर किया स्वागत
रेणुका गौतम, कुल्लू: राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष भंढोर का कुल्लू पहुंचने पर बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि बॉक्सर आशीष ने सिक्स इलाइट मेन्स नेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता हरियाणा के हिसार में आयोजित की गई। बॉक्सिंग एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि आशीष ने हिमाचल का नाम देश में रोशन किया है और अपने माता-पिता के अलावा जिला कुल्लू व बॉक्सिंग एसोसिएशन का नाम भी रोशन किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी आशीष अंडर-19 में सिल्वर जीत चुके हैं। जबकि ऑल इंडिया साईं में एक बार सिल्वर व एक बार गोल्ड हासिल किया है। और अब की बार सिक्स इलाइट मेन्स नेशनल में ब्रॉन्ज जीत लाए।
आशीष के बेहतर प्रदर्शन एवं जीत की सराहना करते हुए ठाकुर ने कहा कि आशीष जिस तरह से मेहनत कर रहा है निसंदेह भविष्य में शीघ्र ही वह गोल्ड मेडल का भी हकदार बन सकेगा।
स्वागत समारोह के दौरान आशीष ने बताया कि वह 2016 से बॉक्सिंग कर रहे हैं और हर दिन अपने प्रदर्शन को निखारने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय को बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के अलावा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन कोच धर्मवीर, आशापुरी व बड़े भाई विवेक आदि का उन्हें लगातार प्रोत्साहन एवं सहयोग मिलता रहता है। इस अवसर पर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय खेल कर आए चार खिलाड़ी एकता ठाकुर, चांदनी,पुष्पा, गीता व गोपाल को भी सम्मानित किया। स्वागत एवं सम्मान समारोह में ब्रॉन्ज मेडल विजेता आशीष के पिता सेसराम, बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष किशन ठाकुर, नानक चंद, गुलाब विष्ट, विशन दास, धर्मवीर सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Most Popular