Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमचम्बा के तनूहटी में एक व्यक्ति से  साढ़े 3 किलो चरस बरामद, आरोपी फरार,...

चम्बा के तनूहटी में एक व्यक्ति से  साढ़े 3 किलो चरस बरामद, आरोपी फरार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज 

चम्बा : हिमाचल प्रदेश एक चम्बा जिला की पुलिस ने एक व्यक्ति से  साढ़े 3 किलो चरस बरामद करने में सफलता हासिल की हैं। लेकिन मनीष कुमार अंधेरे का फायदा उठा कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं। आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी मधुबाड़ तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, चंबा पुलिस ने प्रवेश द्वार तुन्नूहट्टी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान रात के करीब डेढ़ बजे तीसा से पंजाब जा रही महिंद्रा पिकअप HP-73- 8321 को निरीक्षण के लिए रोका गया तो उसमें सवार चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। वह गाड़ी एक तरफ खड़ी करके उतर गया। जब पुलिस उसकी गाड़ी में रखी मक्की को चैक कर रही थी तो चालक मौका देख कर भाग गया। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। पुलिस का शक और पुख्ता हुआ तो उन्होंने गाड़ी में रखी मक्का की बोरियों की गहनता से जांच की। तलाशी के दौरान एक बोरी में साढ़े 3 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी में रखे कागज की जांच करके गाड़ी के मालिक की पहचान की।

वहीं, डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही 

symbolic photo

Most Popular