Thursday, October 16, 2025
Homeक्राइमनशे के ओवरडोज़ से चंडीगढ़ में हिमाचली युवती की मौत

नशे के ओवरडोज़ से चंडीगढ़ में हिमाचली युवती की मौत

हिमाचली युवती की नशे के ओवरडोज से चंडीगढ़ में मौत हो गई। कांगड़ा की रहने वाली युवती निशा राणा का शव सड़क किनारे खड़ी एक कार में बरामद किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने मृतक युवती की बहन की शिकायत पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है की मृतक युवती की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बहन निशा विदेश में सेटल होना चाहती थी। इसी सिलसिले में वह ट्रैवल एजेंट से मिली। मृतक युवती की बहन ने आरोप लगाया है, दो युवकों ने निशा को होटल में ले जाकर शराब पिलाई। इस दौरान शराब और नशे के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए है कि आरोपी युवक उसकी बहन को रात भर कार में इधर-उधर घूमाते रहे, लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाया। आरोपी बाद में गाड़ी को जीरकपुर-डेराबस्सी रोड पर खेत में पार्क करने के बाद फरार हो गए। युवकों के खिलाफ जीरकपुर थाने में एफआईआर की गई है जीरकपुर पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम में सामने आया है कि नशे की ओवरडोज से निशा की मौत हुई थी।पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। निशा राणा का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल डेराबस्सी में करवाया गया।

Himachali girl dies of drug overdose in Chandigarh

Most Popular