Saturday, July 26, 2025
Homeक्राइमशिमला जिला में दो रेप मामले..

शिमला जिला में दो रेप मामले..

शिमला:- शिमला जिला के ठियोग में दो रेप मामले सामने आए है. 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके तहत अगस्त माह में  मतियाना के युवक ने लड़की के साथ शरीरिक संबंध बनाए. लड़की के घर वालों को गर्भवती होने का उस वक़्त पता चला जब लड़की को दर्द के चलते ठियोग अस्पताल में चेक करवाया गया. पुलिस ने धारा 376 ipc & 4 पोस्को के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दुसरा मामला भी ठियोग से ही सामने आया है जहाँ सैंज से 6 माह पूर्व एक युवक लड़की को लिफ्ट देने के बहाने किन्नौर ले जाया गया जहाँ दस दिन रिकॉन्गपीओ में रखकर जबरन शरीरिक संबंध बनाए. शिकायत में ये भी कहा गया है की लिफ़्ट देने के दिन ही  पहले गाड़ी में ही रास्ते में भी उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने धारा 376 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया है व आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. हालांकि दोनों मामले पुराने है लेकिन हाल ही में दर्ज हुए हैं.

Most Popular