शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल भाजपा ने मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया है। इस दौरान हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ओएसडी महेंद्र धर्मानी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीडिया सेंटर से प्रदेशभर की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर भी जानकारी दी.
हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 2 अक्टूबर को ऊना दौरे पर आएंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर को वे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. 5 अक्टूबर को बिलासपुर में एम्स के उद्घाटन और इसके बाद होने वाली रैली में भी जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को AIIMS बिलासपुर का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रैली में लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू में भगवान रघुनाथ के सामने भी शीश नवाएंगे.