Wednesday, September 17, 2025
Homeक्राइमस्कूटी के चक्कर में अनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला..

स्कूटी के चक्कर में अनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला..

सुन्दरनगर ; पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत धार गांव निवासी एक महिला अनलाइन ठगी का शिकार हो गई। शातिर ने महिला से तकरीबन 22 हजार की ठगी को अंजाम दे डाला। अपने साथ हुई ठगी का पता जैसे ही भारती देवी पत्नी खूब राम गांव धार डाकघर रिवालसर, तहसील बल्ह को चला तो वह तुरंत पुलिस थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।

वही पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी जांच जारी है। पुलिस को दी शिकायत में भारती देवी ने कहा कि उसने फेसबुक पर स्कूटी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन के साथ ही एक नंबर भी शेयर किया गया था जिसपर उसने संपर्क किया।

बात करने पर फोन उठाने वाले शख्स ने उसे स्कूटी की रकम अदा करने को कहा तो उसने आरोपी के अकाउंट में 22 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। राशि भेजने के बाद से उक्त व्यक्ति का मोबाईल बंद है। अभी तक ना तो उसे स्कूटी मिली और ना ही शातिर को दिए गए पैसे। मामले की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

Most Popular