Saturday, July 12, 2025
Homeकुल्लूपैर फिसलने से खाई में गिरी आंगनबाड़ी सहायिका

पैर फिसलने से खाई में गिरी आंगनबाड़ी सहायिका

कुल्लू: कुल्लू के बंजार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र धार शलिंग की आंगनबाड़ी सहायिका की पैर फिसलने कर खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से  बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी सहायिका शुक्रवार को जब आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौट रही थी तो सना धारी  के पास उनका पैर फिसला और वह लगभग 15 फ़ीट नीचे खाई में जा गिरी ।जिससे महिला को सिर पर गंभीर चोट आई थी। हालांकि महिला को अस्पताल पहुंचा दिया गया था। परन्तु वहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका की पहचान सना देवी (43साल ) पत्नी नरोत्तम गांव व डाकघर तूंग तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई हैं। वहीं, पुलिस ने बंजार थाना में CRPC की धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।

Most Popular