Friday, November 22, 2024
Homeलाइफस्टाइल29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र परवाणू की मुरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि 29 अगस्त, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक परवाणू के सैक्टर-1, सैक्टर-1ए, सैक्टर-2, सैक्टर-3, सैक्टर-4, सैक्टर-5, सैक्टर-6, गांव खड़ीन, जोधपुर, कामली, धागड़, टिपरा, अम्बोटा, टकसाल, ऊंचा परवाणू, गुम्मा, पुरला, जाबली, कोटी, चक्की मोड़, बनासर, शोघी, दत्यार, कसौली मार्ग, नरयाल, नाथ का पानी, बी.सी.आई बियरिंग, ई.एस.आई अस्पताल, नगर परिषद कार्यालय परवाणू एवं परवाणू बाज़ार, पुलिस थाना, गेबरियल मार्ग, मैसर्ज़ गेबरियल (यूनिट-1 और 2), मैसर्ज़ ए.बी. टूल्स, मैसर्ज़ कोस्मो फैरिटस लिमिटिड (यूनिट 1 और 2), मैसर्ज़ माहले, मैसर्ज़ पुरूलेटर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

electercity

Most Popular