नाहन : तेजी से फैल रहा लंपी वायरस पशुपालकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हिमाचल भी इस वायरस से अछूता नहीं रहा है। बीमारी की चपेट में आने से रोजाना पशु दम तोड़ रहे हैं। सिरमौर के नैनाटिक्कर में सबसे पहले संक्रमण के लक्षण देखने को मिले थे।
अब दुधारू पशुओं में इसके लक्षण देखने को मिले है। पशुपालक प्रेम प्रकाश अपने स्तर पर विभाग से गुहार लगा चुके हैं। कोई हल निकलता न देख उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज़ करवाई। हेल्पलाइन से उन्हें आश्वासन मिला कि शिकायत पर 10 से 15 दिन में कार्रवाई होगी।
प्रेम प्रकाश की मानें तो करीब 5 दिन से गाय बीमार है। दूध देना तो दूर वो चारा इत्यादि भी नहीं खा रही है। उनके पास मात्र एक जर्सी नस्ल की दुधारू गाय है, जिसको लेकर वो गहरी चिंता में हैं। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा केंद्र कोलर में पशुओं के इलाज के लिए कोई चिकित्सक नहीं है।