बिलासपुर 23 अगस्त- बिलासपुर जिला के क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु के लिए अलग से बने एमसीएच विंग में जल्द ही महिलाओं और बच्चो को एक साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज क्षेत्रीय अस्पताल के अधिकारियों के साथ अस्पताल के अंदर विकास कार्यों का जायजा लेने के उपरांत दी।
उन्होंने बताया कि लगभग 10 करोड से ज्यादा की लागत से बनने वाले इस चार मंजिला भवन का निर्माण सहित सभी आंतरिक कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जबकि अन्य सभी औपचारिकताओं को 31 अगस्त तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 29 अगस्त तक सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए जबकि क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों को सभी आवश्यक उपकरणों को 31 अगस्त 2022 तक स्थापित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया इस अस्पताल में प्रसूताओं को ऑपरेशन के बाद भर्ती करने की पूर्ण व्यवस्था होगी और जिला की महिलाओं को अब बेड के अभाव के कारण अन्य अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर में गायनी ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, डिलीवरी व महिलाओं के अन्य रोगों का उपचार भी एक ही छत के नीचे होगा और नवजात बच्चों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं एक साथ मिलेंगी।
चंदेल /बिलासपुर