शिमला: कोटखाई के गुम्मा बागी सड़क पर खलटू नाला में भारी चट्टान आ गई है. चट्टान गिरने से सड़क बंद हो गई है. सेब सीज़न चरम पर है. ऐसे में सड़क बन्द होने की वजह से बागवानों की सेब से लदी गाड़ीयां फंस गई है. लोक निर्माण विभाग ने सड़क को खोलने के लिए अपनी JCB मशीनें भेज दी है. सड़क खुलने में वक़्त लग सकता है.


                                    