बिलासपुर : एनएसयूआई छात्र नेता एवं सदर युवा कांग्रेस महासचिव ऋतिक सोनी की अगुवाई में बिलासपुर महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई ओर जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए
इस मौके पर जिला एनएसयूआई महासचिव हर्षित शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे,इस मौके पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता ऋतिक सोनी ने कहा कि आज पूरा देश आजादी की गौरवमयी 75 वीं सालगिरह मना रहा है,उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए वीर शहीदों की कुर्बानियां याद की जा रही है उन्होंने इस मौके पर शहीदों को नमन किया उन्होंने कहा कि देश जब आजाद हुआ था तब देश मे सुई तक नही बनती थी देश मे 70 वर्षो तक कांग्रेस सत्ता में रही कांग्रेस ने देश को नई दिशा दिखाई आज भारत पूरे विश्व मे एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है।
देश की आजादी के लिए लाखों लोग शहीद हुए आज उनकी शहादत की वजह से हम खुले माहौल में जी रहे है उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को एनएसयूआई युवा कांग्रेस के साथ मिलकर बिलासपुर शहर में तिरंगा यात्रा निकालेगी।इस मौके पर शुभम,अभिषेक,विक्रम सिंह,राहुल धीमान,सुनील कश्यप,मुस्कान,राहुल,शिवानी व अन्य छात्र उपस्थित रहे।
चंदेल / बिलासपुर