शिमला: शिमला के हीरानगर में HRTC के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है।जिला कांगड़ा के नगरोटा से शिमला आ रही बस हीरा नगर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।बस अचानक खाई में जा गिरी।बस में 25 लोग सवार थे।इनमें 23 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।इसके अलावा 2 यात्री फिलहाल बस में ही फंसे हुए हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़ ट्रक से बस की टक्कर हुई जिस कारण बस खाई में जा गिरी।


