Friday, November 22, 2024
Homeचुनावगहनता से की जाएगी ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच

गहनता से की जाएगी ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच


सोलन: प्रथम स्तरीय जांच का कार्य नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के तहसील परिसर कोटला नाला में स्थित ईलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के भण्डारण कक्ष को ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों व पुलिस सुरक्षा की उपस्थिति में खोला गया।
तहसील परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाऊस में 1040 बैलेट यूनिट, 937 कंट्रोल यूनिट व 1064 वीवीपीएटी मशीनों को नगर निगम के सभागार में स्थानांतरित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार बी.ई.एल कम्पनी के अभियंताओं द्वारा ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों की जांच 15 दिनों के भीतर गहनता सेे पूर्ण की जाएगी।  
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शिवदत ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह, नायब तहसीलदार प्रदीप शर्मा तथा अधीक्षक राजेश शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular