Thursday, November 21, 2024
HomeशिमलाHRTC कर्मचारियों को जारी हुआ छठा वेतनमान.. सरकार का जताया आभार

HRTC कर्मचारियों को जारी हुआ छठा वेतनमान.. सरकार का जताया आभार

शिमला: एचआरटीसी कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है। एचआरटीसी कर्मचारियों को छठा वेतनमान जारी कर दिया गया। इसके साथ ही इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।आज शिमला में हिमाचल ड्राइवर यूनियन ने वेतनमान लागू करने के लिए सरकार का आभार जताया है। यूनियन अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे पिछले 20 साल से इसका इंतजार कर रहे थे। अब छठा वेतनमान जारी होने से हजारों कर्मचारियों को फायदा होगा। उनकी इस मांग को पूरा करके सरकार ने ड्राइवरों और कंडक्टरों के भविष्य को सुरक्षित कर दिया है।मान सिंह ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के अन्य विभागों के कर्मचारियों को लाभ दिए गए हैं, वही लाभ अब एचआरटीसी कर्मियों को भी मिलेंगे। ये कर्मचारियों के संघर्ष का ही परिणाम है, जो उन्हें इस तरह से छठा वेतनमान मिला है।वे सीएम जयराम से मिलकर आभार व्यक्त करेंगे। जाहिर है एचआरटीसी कर्मचारियों को अब मेडिकल बिल के अब 250 नहीं, बल्कि 400 रुपए मिलेंगे।सर्विंग ऑफ लाइफ के तहत अब तीन महीने के अंदर करुणामूलक नौकरी परिवार के लोगों को मिलेगी।ओवर टाइम नाइट भी जल्द से जल्द जारी किया जाएगा। डीए का एरियर किस्तों में 2006 से लेकर 2016 तक का दिया जाएगा। इसके अलावा जूनियर ड्राइवर से अब सीनियर ड्राइवर भी बनेंगे।

Most Popular