मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से दुखद हादसा पेश आया है। जोगिंदरनगर में आज सुबह के वक्त सड़क किनारे फंदे से लटकी हुई एक युवक की लाश बरामद की गई है। जान गंवाने वाले युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। शव बरामद होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। अब इस मामले में यह बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि यह मामला हत्या का है या कुछ और। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी जोगिंदरनगर प्रीतम जरियाल द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि शहर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर गांव आरठी में सड़क किनारे लगे पैरापिट के रिफ्लेक्टिव को फंदा बनाकर 25 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला है।
गांव के लोगों का इस मसले पर कहना है कि जिस युवक का शव मिला है। वह ना तो उनके गांव का है और ना ही उसे कोई पहचानता है। ऐसे में पुलिस के सामने उसकी छानबीन करने की भी चुनौती है।
Trending Now