Thursday, November 21, 2024
Homeराजनीतिअसली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने लाई अग्निवीर...

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने लाई अग्निवीर योज- गौरव शर्मा

शिमला: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अग्निवीर योजना पर पूरी तरह से घिर चुकी है। जिसका विरोध न सिर्फ देश का वह युवा कर रहा है जो सेना में भर्ती होकर तन मन धन से देश की सेवा करना चाहता है बल्कि वे भूतपूर्व सैनिक और अधिकारी भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं। देश में आज जो आग भड़की है वह भाजपा सरकार की गलत नीतियों से भड़की है जिसे शांत करने के लिए सिर्फ एक मात्र साधन है जो सेना में भर्ती होने के लिए अग्नि वीर योजना लाई है उसे तुरंत वापिस ले ताकि देश का में लगी हुई आग शांत हो सके।
गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार चौतरफा घिर चुकी है और अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए आए दिनों नए- नए कानून और बिल लाती है ताकि पूरे देशवासियों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके और देशवासी नए नए षड्यंत्रों में उलझे रहें। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना लाने से पहले हमारे देश के प्रमुख राज्य जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और वहां रहने वाले लोगों की टारगेट किलिंग कर हत्या हो रही है इस मुद्दे से देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए इस योजना को लाया गया है। इसके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर देश की बेइजती और शर्मसार होना पड़ा है इन सब मुद्दों से भटकाने के लिए केंद्र सरकार इस तरह की योजना लाई है जिससे देश का युवा हिंसक घटनाएं कर रहा है लेकिन हिंसक घटनाएं पर आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है लेकिन वह अग्निवीर योजना के विरोध में देश के युवाओं के साथ है।
गौरव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले किसान बिल लाया जिसके फायदे बताने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों से से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को लगाए गया लेकिन अंजाम ढाक के तीन पात निकला। क्योंकि जो कृषि कानून बिल किसानों के लिए लाया था वह किसानों को बिलकुल नही मंजूर नहीं था पर केंद्र सरकार अपनी अकड़ सिद्ध करने के लिए इसे किसानों पर जबरन थोपना चाहती थी। कृषि बिल के विरोध में जब तक बहुत किसान जान न खो बैठे तब तक केंद्र सरकार ने कानून वापिस नही लिया जिसे मंशा साफ झलकी की मोदी सरकार को इंसान की जिंदगी बहुत सस्ती लगती है, जब सब तहस नहस हुआ तो मोदी जी ने इतना देश का नुकसान करवाने के बाद कृषि कानून वापिस लिया। अब एक नया शिगूफा लाए है अग्निपथ जिससे पूरा देश जल रहा है और देश का युवा सड़को पर है युवाओं की जाने जा रही है और मोदी फिर एक बार तमाशा देख रहे है। भाजपा एक बार फिर इसके फायदे गिनाने के लिए पूरी तरह से जोर लगा रही है लेकिन देश के युवा इस योजना के बारे में भली भांति परिचित हैं जो लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और देशभर में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी पूछना चाहती है कि आखिर पीएम मोदी जी का सलाहकार कौन है जो देश में अशांति फैलाने के लिए काम कर रहा है।उन्होंने पूछा कि आप जिसके लिए ये योजनाएं लाते हैं उन्हे पूछने की क्या कभी कोशिश भी की है या आपके जी हजूरी करने वाले अफसरों ने की। क्या केवल एकमात्र देश को उलझाना ही आपका मकसद है कि आपकी हुकूमत चलती रहे और देश जलता रहे। क्या अफसरशाही सुनती नही है मोदी ji आपका जो ऊल जलूल योजनाएं बनाते है और आपसे उसको आगे करवाते है ।
गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ये मानना है कि देश के युवाओं के साथ ये धोखा होने नहीं दिया जाएगा। ये काला कानून आपको तुरंत वापिस लेना होगा वरना हर एक घटना के लिए आप जिमेदार होंगे। मोदी जी क्यों इस शांतप्रिय देश को आग में झोकना चाहते है आप क्यू युवा पीढ़ी को खत्म करने पर तुले हुए हैं। आपको इसका जवाब देना होगा।क्या चंद पूजीपतियों के इशारे पर आप ये सब कर रहे है। देश आपको कभी माफ नही करेगा और आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है चाहे कुछ भी करना पड़े हम युवाओं के साथ हरदम खड़े है। उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि इस योजना के विरोध में किसी प्रकार से सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं ये हमारी धरोहर है। मोदी जी और भाजपा की नहीं जो सिर्फ आपको उकसाने के लिए यह योजना लाकर सिर्फ तमाशा देख रहे है। और सेना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में ऐसी योजना लाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Most Popular