शिमला: शिमला में पानी का संकट गहराता जा रहा है । शहर के साथ लगते क्षेत्रों में भी लोग पानी के लिए तरस रहे है। नालदेरा पंचायत क्षेत्र में चौथे दिन पानी लोगों को मिल रहा है वहीं पानी की समस्या को लेकर बुधवार को नालदेरा पंचायत प्रधान के साथ लोग शिमला उपायुक्त कार्यालय पहुचे ओर उपायुक्त आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपकर पानी मुहैया करवाने के साथ ही लोगों द्वारा लगाए गए बोरवेल के पानी का व्यवसायीकरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
नालदेरा ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा ने कहा कि उनके क्षेत्र में 4 दिन बाद लोगों को पानी की सप्लाई मिल रही है जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा कई लोगो ने बोरबेल लगाए है और इसके लिए पंचायत द्वारा एनओसी इस शर्त पर दी गई थी वे इसका प्रयोग अपने लिए करेगे लेकिन लोग बोरबेल से पानी निकाल कर होटलों में सप्लाई कर रहे है। इसके खिलाफ कई बार आईपीएच विभाग सहित अन्य विभागों में शिकायत भी की है लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई । जबकि क्षेत्र में पहले ही पानी की किल्लत चल रहे है ऐसे में कुछ लोग अपने फायदे के लिए पानी निजी होटलों में सप्लाई कर रहे है।
इसको लेकर आज उपायुक्त शिमला जीतेगी को ज्ञापन सौंपा है और इन बोरवेल का व्यवसाय तौर पर उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।