Sunday, September 14, 2025
Homeशिमलाअनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक.. चालक की मौत

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक.. चालक की मौत

शिमला: राजधानी शिमला से सटे ठियोग के केलवी में एक टैंपो एचपी 63.8845 अनियंत्रित होकर खाई में गिरा और पेड़ों में जाकर अटक गया। इस हादसे में टैंपो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 संतोष कुमार पुत्र ज्ञान निवासी केलवी करयाल के तौर पर हुई है । ठियोग पुलिस के मुताबिक यह हादसा बुधवार देर शाम केलवी के पास अनु नामक स्थान पर हुआ। यंहा पर एक मोड़ पर टैंपो चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और टैंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलटते हुए पेड़ों पर अटक गया। पुुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले चालक दम
तोड़ चुका था। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनो के सुपूर्द कर दिया गया है

Most Popular