Saturday, September 13, 2025
Homeकांगड़ासंकल्प गौतम ने संभाला एसडीएम देहरा का पदभार

संकल्प गौतम ने संभाला एसडीएम देहरा का पदभार

देहरा : 2020 बैच के युवा एचएएस अधिकारी संकल्प गौतम ने आज बुद्धवार को उपमंडल देहरा में बतौर एसडीएम पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि देहरा उपमंडल में सभी विभागों के समन्वय से उपमंडल को आगे ले जाने और लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए वह प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि देहरा उपमडल में पूर्व में बहुत ही सक्षम अधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी हैं। उनका प्रयास रहेगा कि वह पूर्व अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानकों पर चलते हुए सबकी अपेक्षाओं पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनावों को उपमंडल में अच्छे से करवाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। संकल्प गौतम इससे पूर्व सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी भवारना के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। सुन्दरनगर, मंडी से संबंध रखने वाले संकल्प गौतम 2020 बैच के दूसरे टाॅपर हैं। कोरोना के समय में उन्होंने बद्दी-नालागढ़ में विशेष कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी सेवाएं दी थी। उन्होंने कहा कि उपमंडल देहरा का कार्यभार मिलने के उपरांत वह उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल के निर्देशन पर पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवाएं देंगे।

Most Popular