शिमला: लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच प्रदेश में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। राशन डिपो में सरसों तेल की कीमतों में सीधे बीस रूपए का इजाफा हो गया है। अबतक जहां सरकारी राशन की दुकान 131 रूपए प्रतिलीटर की दर पर सरसों तेल मिल जाया करता था। वहीँ, अब कीमतों में हुई बढ़ोतरी के एक लीटर सरसों तेल के लिए 151 रूपए चुकाने पड़ेंगे।
गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन करने वाले करीब 11 लाख एपीएल परिवारों को अब प्रतिलीटर सरसों तेल 151 रूपए के बजाय 156 रूपए में दिया जाएगा। जबकि, इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले परिवार राशन डिपो से 175 रूपए प्रतिलीटर की दर से सरसों तेल खरीद सकेंगे
वहीं दूसरी तरफ राशन दुकानों में मिलने वाले साबुत माश की कीमत तीनों ही श्रेणियों में 5 रूपए घटने से आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राशन दुकानों में नए रेट के साथ सरसों तेल और साबुत माश की आपूर्ति की जानी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है की हिमाचल प्रदेश में सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से हर परिवार को सस्ते दाम पर तीन दालों, सरसों और रिफाइंड तेल की आपूर्ति की जाती है।