Wednesday, October 15, 2025
Homeकांगड़ाकांगड़ा में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन

कांगड़ा में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन

कांगड़ा: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 26 अप्रैल, 2022 को मेला मैदान परौर जिला कांगड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न नामी औद्योगिक इकाइयां भिन्न-भिन्न पदों को भरने के लिए 26 अप्रैल, 2022 को रोजगार मेले में उपस्थित होगी।
उन्होंने बताया कि जिनकी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं, आठवीं, दसवीं, 12वीं, आईटीआई, बीफार्मा, डीफार्मा, एमफार्मा, बीटेक आईटी, एमटेक आईटी, बीसीए, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमसीए पास है वे इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों, प्रमाणपत्रों, तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित मेला मैदान परौर जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में 26 अप्रैल, 2022 को प्रातः 9 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 01892-224892 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Most Popular