शिमला: ठियोग विधान सभा क्षेत्र में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए है ग्राम पंचायत मझार् के प्रधान राम किशन ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या HP 09A 5353 जोकि भेखलटी से मझार की ओर जा रही थी हादसे का शिकार हो गयी, हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया , हादसे में घायलों के हालात सम्मान्य बताए जा रहे है साथ ही घायलों को उपचार हेतू शिमला आईजीएमसी भेजा गया है, डीएसपी ठियोग लखविन्दर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की पहचान सुरक्षा उम्र 46,सुजाता उम्र 43 व 38 वर्षीय सुभाष सभी शामिल है , उन्होंने बताया कि शाम करीब 5 बजे पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली, सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है ।