Tuesday, July 29, 2025
Homeसोलनचायल: साधुपुल में खाई में गिरी बस..2 की मौके पर मौत

चायल: साधुपुल में खाई में गिरी बस..2 की मौके पर मौत

सोलन: सोलन जिला के साधुपुल में आज सुबह करीब 10 बजे एक दुखद घटना सामने आई जब एक निजी बस (HP64A-4221) अनियांत्रिति होकर खाई में जा गिरी। बस रोज सोलन से साधुपुल के लिए चलती है। एसडीएम सोलन के अनुसार हादसे के वक़्त बस में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें से 2 की मौके पर मौत हुई है व अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये हादसा तंग सड़क के कारण पेश आया है। बस सोलन से कंडाघाट होते हुए साधुपुल के लिए जाती है। लोगों की मदद से घायलों को सोलन अस्पताल पहुचाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एंबुलेस हादसे के बाद देरी से पहुची है और नज़दीक में कोई भी स्वास्थ्य केंद्र ना होने का कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल ने हादसे पर शोक व्यक्त कर मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

Most Popular