Friday, November 22, 2024
Homeसम्मानयूको बैंक आरसेटी सोलन ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड

यूको बैंक आरसेटी सोलन ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड


सोलन: यूको बैंक आरसेटी सोलन का नाम वल्र्ड बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स लन्दन में दर्ज किया गया है। गत दिवस कांगड़ा जिला के धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर द्वारा यूको आरसेटी सोलन को विश्व रिकाॅर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया है तथा इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से भी सम्मानित किया। यह जानकारी यूको आरसेटी के निदेशक रोहित कश्यप ने आज यहां दी।
रोहित कश्यप ने कहा कि 23 मार्च 2021 शहीदी दिवस के उपलक्ष पर निफा संस्था के सहयोग से ‘संवेदना अभियान’ के तहत यूको आरसेटी सोलन द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के दौरान सोलन के युवाओं की ओर से भी भरपूर सहयोग मिला।
उन्होंने कहा कि इसी तरह के 1500 से अधिक शिविर पूरे देश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा एक ही दिन में लगाए गए थे। इनमें लगभग एक लाख यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है तथा इसे वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।
आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप ने समस्त रक्तदाताओं व सहयोगियों का इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी सोलन आगे भी इसी तरह के समाज सेवा तथा स्वरोजगार की दिशा अपनी सेवाएं देने के लिए सदैव तत्पर है।

Most Popular