Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूमहिला दिवस पर कार सेवा दल ने एकल महिला को रोजगार कराया...

महिला दिवस पर कार सेवा दल ने एकल महिला को रोजगार कराया शुरू

रिपोर्टर : रेणुका गौतम

कुल्लू : निम्मी देवी (44 ) गांव वग्गणी, फोजल , कुल्लू की रहने वाली के लिए महिला दिवस शुभ साबित हुआ । आज ही के दिन समाजसेवी संस्था कार सेवा दल द्वारा रोजगार शुरू कराया गया । गौरतलब है कि निम्मी के परिवार में 24 वर्षीय एक बेटी है। निम्मी देवी ने बताया कि वह कई वर्षों से औरों के पास दिहाड़ी मजदूरी का काम करके अपना और अपनी बेटी का पालन पोषण कर रही है। 16 वर्ष पहले मिट्टी तेल का चूल्हा फटने के कारण उसके शरीर का काफी हिस्सा जल गया, जिस कारण अब एक हाथ से कार्य करना कम हो गया है । हालाँकि कुछ समय खड्डी में बुनकर का काम भी किया। बुनाई मशीन में काम करने की वजह से उसको सर्वाइकल भी होने के चलते डॉक्टर द्वारा सिर झुका कर काम करने के लिए इंकार कर दिया गया। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल भरा हो गया था । निम्मी देवी की बेटी ने सोशल मीडिया पर कार सेवादल के कार्यों को देखा तथा संस्था के पास रोजगार खोलने हेतु मदद की गुहार लगाई। महिला दिवस के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने आज पतली कुल में निम्मी देवी को जीवन यापन के लिए रोजगार खोल कर दिया। इस नेक कार्य में उपस्थित रहे संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह डांग, सदस्य राम प्रसाद शर्मा, आजीवन सदस्य कवर शिवपाल, पतली कुल प्रभारी सीताराम शर्मा, आलमि ठाकुर , सोनू ठाकुर , वार्ड पंच नीरू चांदनी उपस्थित रहे।

Most Popular