सोलन: पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार करने का मामला सामने आया है। सोलन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट के तहत चायल के नगाली में बने एक निजी होटल में दबिश दी, जहां अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस आधार पर पुलिस ने रात करीब 10 बजे होटल में रेड की, जहां से पंजाब और हरियाणा के करीब 6 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
Trending Now