Sunday, July 13, 2025
Homeशिमलाकांग्रेस करती आई है बदले की भावना से कार्य जबकि जयराम सरकार...

कांग्रेस करती आई है बदले की भावना से कार्य जबकि जयराम सरकार पहले दिन से जनसेवा में तत्पर ..इसी का आईना है ये बजट : राकेश जम्वाल

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बजट भाषण पर विधानसभा में हो रही चर्चा के दौरान शनिवार को खूब गहमा-गहमी हुई। नेता प्रतिपक्ष ने जहां बजट को खोखला दस्तावेज बताया वहीं भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने चर्चा में भाग लेते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर वार किए। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस को याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में वर्ष 2007 में विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर जमकर लाठीचार्ज हुआ था। और बदले की भावना से कार्य करने वाली कांग्रेस सरकार ने उस समय जब भाजपा के वरिष्ठ नेता घायल हुए तो उनका इलाज करने वाले डॉक्टर का भी अगले दिन तबादला कर दिया था । उन्होंने कहा इसके विपरीत जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही सामाजिक पेंशन जो कि 80 वर्ष थी को 70 वर्ष लाया और अब सीधा 60 वर्ष तक ले आएं है ।

जम्वाल ने कहा कि विपक्ष सरकार द्वारा दिये बजट से बौखला गया है क्योंकि एक आम आदमी से मुख्यमंत्री बने व्यक्ति ने आम आदमी का बजट लाया है । जिस से कांग्रेस को अपने धरातल से जमीन खिसकती दिखाई दे रही है ।उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपना समय याद करना चाहिए। कांग्रेस ने तो एक लाख प्रति कॉलेज बजट का प्रावधान करते हुए 28 कॉलेज एक ही दिन में खोलने की अधिसूचना जारी की थी। यह भाजपा सरकार है जो घोषणा भी करती है और बजट का प्रावधान भी करती है ।जम्वाल ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चौकीदार से लेकर हर स्तर पर जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया है।

जम्वाल ने बजट के मुख्य बिंदुओं को छूते हुए बताया कि बजट में उज्ज्वला और गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब 3 निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे


इस सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 583 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया ।उन्होंने कहा की जयराम सरकार के बजट में किसानों- बागवानों की सुविधा हेतु प्रदेश में एक और फूल मंडी स्थापित की जाएगी और साथ ही उज्ज्वला और गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब 3 निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे इससे महिलाओं एवं जनता को बड़ा लाभ होने जा रहा हैं। यह सच में वो सरकार है जो जनता का दर्द समझती है।
उन्होंने कहा हिमकेयर योजना का जनता को बड़ा लाभ हुआ है जो की प्रत्यक्ष रूप से दिखता है । हिम केयर का पंजीकरण पूरे साल होगा और यह कार्ड तीन साल के लिए मान्य होगा।
उन्होंने कहा मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य 2022-23 में शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्क के बनने से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके निर्माण पर 332 करोड़ व्यय किए जाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार का स्वर्ण अवसर प्राप्त होगा।

Most Popular