Monday, September 15, 2025
Homeक्राइमराजधानी शिमला में निवेशकों के साथ लाखों की ठगी

राजधानी शिमला में निवेशकों के साथ लाखों की ठगी

शिमला : राजधानी शिमला के उपनगर पंथाघाटी में 33 लाख 84 हजार 820 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक निदेशक मैकेंजी इन्फ्राबिल्ड प्रा लिमिटेड 1133, रुद्र हाउस एसबीआई पंथघाटी शिमला के दो निदेशकों तेज सिंह और मनीष कौशल ने पुलिस थाना छोटा शिमला में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी कम्पनी ने 46 लाख रुपए गोवर्धनदास एजेंसी शिवरा चेन्नई को विभिन्न समय पर सीवरेज लाइनों के लिए दिए, लेकिन उन्हें केवल 11,15,180 रुपए की सामग्री प्राप्त हुई और गोवर्धनदास एजेंसी शिवरा चेन्नई द्वारा 33,84,820/- रुपये की ठगी की है। पुलिस ने दोनों निदेशकों की शिकायत पर चेनई की कम्पनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 के तहत एफआईआर दर्ज की है। निरीक्षक/एसएचओ विकास शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।

Most Popular