शिमला: हिमाचल कैबिनेट बैठक में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। हिमाचल प्रदेश में अब पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुल जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। ये छात्र 17 फरवरी से नियमित रूप से स्कूल आएंगे। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की ताजा स्थिति की समीक्षा करने के बाद सरकार ने इन कक्षाओं के छात्रों को भी स्कूल बुलाने का फैसला लिया है।आज सुबह राज्य सचिवालय में सीएम जयराम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आज समाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी मौजूद नहीं रहीं। हिमाचल सरकार ने पेंशनर्ज को बड़ा तोहफा दिया है।सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। पेंशनरों को नया पे कमीशन देने की मंजूरी मिली है। इसके लाथ पहली जनवरी 2016 से मिलेंगे। इसमें पेंशनरों को 21 फीसदी डीआर देने का फैसला लिया है। एनपीएस की 2009 की अधिसूचना को मंजूरी दी है