धर्मशाला: कांग्रेस के पूर्व सीपीएस व जवाली से विधायक नीरज भारती को अपने ही पार्टी नेता सुधीर शर्मा को फेसबुक पर धमकी देना महंगा पड़ गया।पुलिस ने भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आपको बता दे कि पहले भी नीरज भारती कई बार अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहे है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में सुधीर शर्मा के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर नीरज भारती को धर्मशाला आने की धमकी दी थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को नीरज भारती धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र कंड करडियाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक बार फिर फेसबुक पर लाइव आकर सुधीर शर्मा को खुली चेतावनी दे डाली। नीरज कह रहे हैं कि मैं तो धर्मशाला आ गया हूं पर सुधीर शर्मा जवाली आकर बताएं। वह चाहें तो अपने लावलश्कर के साथ भी जवाली आ सकते हैं। नीरज ने कहा कि आने वाले समय में कंड करडियाना में वह एक मकान भी डालेंगे। फिलहाल वह निजी काम से यहां आए हैं। सुधीर शर्मा खुद ना आकर पुलिस प्रशासन को यहां भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि दम है तो फेसबुक पर धमकियां देने की बजाय यहां पर आ कर दिखाएं। आपको बता दे कि कुछ दिनों से लगातार नीरज भारती अपने फेसबुक पर सुधीर शर्मा को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रहे है जिसे लेकर सुधीर के समर्थकों में काफी रोष है।
Trending Now