Thursday, September 19, 2024
Homeशिमलाराज्यपाल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने...

राज्यपाल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया


शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने इन प्रयासों को और प्रभावी बनाने के लिए स्कूलों में विशेष जागरूकता अभियान आरम्भ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में आम जनता विशेष रूप से युवाओं को शिक्षित करने के लिए एन.सी.सी. और एन.एस.एस. कैडेटों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इस संवेदनशील विषय पर पुलिस अधीक्षक, यातायात, पर्यटक एवं रेलवे पुलिस (टीटीआर) संदीप धवल ने आज राजभवन में राज्यपाल को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Most Popular