Sunday, August 17, 2025
Homeकांगड़ापंडित दीन दयाल की पुण्यतिथि पर बिझड़ी में कार्यक्रम का आयोजन

पंडित दीन दयाल की पुण्यतिथि पर बिझड़ी में कार्यक्रम का आयोजन

कांगड़ा: आज दींन दयाल अन्तोदय समिति बड़सर के पदाधिकारियों ने पंडित दींन दयाल जी की पुण्यतिथि पर बिझड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया ।दींन दयाल अन्तोदय समिति के सभी पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल के छाया चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी । कार्य्रकम में प्रदेश सरकार में कामगार कल्याण बोर्ड के चैयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने पंडित दींन दयाल उपाध्यय के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में पंडित दींन दयाल की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में पैरा स्पोर्ट ग्रुप के दिव्यांग सदस्यों को समान्नित किया गया। कार्यक्रम दौरान डॉ राकेश शर्मा बबली ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तृत तरीके से लोगों समझाया कि कैसे प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार हर वर्ग का ख्याल रखते हुए कई नई योजनाओं का आरंभ किया । डॉ राकेश शर्मा बबली ने युवक मण्डलों व सभी समाजसेवियों से आह्वान किया कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है । डॉ राकेश शर्मा बबली ने कहा कि 2022 में फिर से जयराम सरकार भाजपा सरकार बने उसके लिए दिन रात एक करके केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को पंक्ति के अंत में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है । कार्यक्रम में बिझड़ी बाज़ार कमेटी के प्रधान रणजीत भब्बी ने यशस्वी मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर का बड़सर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश सरकार में डॉ राकेश शर्मा बब्ली को चैयरमैन बनाने पर बहुत बहुत धन्यवाद भी किया । कार्यक्रम में दींन दयाल अन्तोदय समिति के संयोजक दिनेश शर्मा ,जगदीश जसवाल,समिति सचिव जीत शर्मा,समिति सह संयोजक राजेश शर्मा ,समिति कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार,समिति उपाध्यक्ष मदन लाल,निक्का राम,सतपाल,अमित कुमार,ऋतुराज,सुरेश दत्याल,विपन ठाकुर,संतोष ठाकुर,संजय कुमार,रिंकू,रविंदर चौहान ,बबली, संजय भारद्वाज,लगभग 250 लोगों ने भाग लिया ।

Most Popular