Saturday, August 16, 2025
Homeऊनानमिषा मैहता ने किया डोर टू डोर प्रचार अभियान

नमिषा मैहता ने किया डोर टू डोर प्रचार अभियान

ऊना: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिंगा से सटे पंजाब के गांव बीनेवाल में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व एचपीएसाईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार की अगुवाई में बाथड़ी व सिंगा के पंचायत प्रतिनिधियों ने पंजाब के गढशंकर विधानसभा सीट की उम्मीदवार नमिषा मैहता के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार किया।रामकुमार ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार नमिषा मैहता रिकार्ड तोड़ मतों से गढशंकर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करेंगी।इस दौरान बीडीसी उपाध्यक्ष हरोली सतीश राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनूप राणा,भाजयुमो अध्यक्ष हरोली रजत राणा, सिंगा पंचायत उपप्रधान भरत भूषण,लोकेश राणा, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Most Popular