Sunday, August 17, 2025
Homeक्राइमम्यूजिक सिस्टम बंद करने को कहा तो नाई ने पेट में घोंप...

म्यूजिक सिस्टम बंद करने को कहा तो नाई ने पेट में घोंप दी कैंची

हमीरपुरः हमीरपुर जिले के तहत अमरोह बार्बर शॉप चलाने वाले एक युवक ने अपनी दुकान में लगे म्यूजिक सिस्टम को बंद करने को लेकर हुई बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि दूसरे युवक के पेट में कैंची घोंप दी। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत आते अमरोह क्षेत्र का है। 

घायल युवक की पहचान जीविकेश निवासी गांव अमरोह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार देर रात बार्बर शॉप में जोर से गाने लगे हुए थे। इस दौरान जीविकेश ने शॉप चलाने वाले युवक को गाने बंद करने को कहा। इसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हो गई। 

देखते ही देखते बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि आरोपित ने कैंची उठाकर जीविकेश के पेट में घुसा दी। इस वजह से उसे काफी चोटें पहुंची। इसके उपरांत उसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल करवाया गया, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह ने की है।

Most Popular