शिमला: राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी शिमला में आयोजित हो रहे एनएसएस के राज्यस्तरीय गणतंत्र परेड शिविर- 2022 में दिनांक 21 जनवरी 2022 को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश आदरणीय Dr. हरीश कुमार द्वारा शिविर का औचक निरीक्षण किया गया तथा शिविर की दिनचर्या, स्वयंसेवियों द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए राज्य एन एस एस समन्वयक श्री दिलीप ठाकुर तथा शिविर में कार्यरत सभी मास्टर ट्रेनर्स को बधाई दी मास्टर ट्रेनर्स के रूप में शिविर में एन एस एस जिला कांगड़ा समन्वयक शशि पाल राणा, जिला ऊना समन्वयक मुकेश सलारिया,जिला सोलन समन्वयक डी आर भट्टी, जिला सिरमौर समन्वयक राम भज शर्मा, जिला कुल्लू समन्वयक नीलम वर्मा, कैंप कमांडर कुमारी आशा, जिला मंडी सह समन्वयक कुमारी ललिता तथा सह समन्वयक जिला मंडी सरोज गौतम अपनी भूमिका निभा रहे हैं इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विशिष्ट अतिथि महोदय को परेड सलामी दी गई, राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर तथा संपूर्ण एन एस एस शिविर टीम द्वारा विशिष्ट अतिथि महोदय का स्वागत एवं सम्मान किया गया साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें एकल गीत,एकल नृत्य,शिमला सिरमौर नाटी, मंडी तथा कुल्लू जिला की नाटी, कांगड़ा का धोबन नृत्य तथा उना का भांगड़ा आदि प्रस्तुत किए गए जिसकी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भरपूर प्रशंसा की राज्य समन्वयक एन एस एस श्री दलीप ठाकुर ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशक Dr. अमरजीत शर्मा जी के नेतृत्व में एन एस एस +2 काउंसिल ईकाई दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है