Monday, August 18, 2025
Homeक्राइमOLX पर गाड़ी बेचने का दिया विज्ञापन.. हो गई ठगी.. आरोपी गिरफ्तार

OLX पर गाड़ी बेचने का दिया विज्ञापन.. हो गई ठगी.. आरोपी गिरफ्तार

अभियोग संख्या 15/22 अधीन धारा 420, 406 IPC थाना ढली में साइबर ठगी के मामले में अपराधी गिरफ्तार

शिमला: पुलिस थाना ढली के तहत एक व्यक्ति से ऑनलाइन OLX के द्वारा गाड़ी बेचने की ठग्गी के मामले में साइबर सेल शिमला ने अपराधी को गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी को बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन दिया था जिस पर हरियाणा के 3 लोगो ने शिकायतकर्ता से संपर्क कर 1.5 लाख राशि व चेक देकर गाड़ी खरीदी जो चेक बाद में फ़र्ज़ी निकले उसके बाद शातिरों ने गाड़ी मालिक से संपर्क बन्द कर दिया था। जिस पर गाड़ी मालिक ने इस मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई ।उक्त शिकायत पर थाना ढली में अभियोग संख्या 15/22 अधीन धारा 420,406 भा0 द0 स0 मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने लोकेशन ओर कॉल डिटेल के आधार पर अपराधी का हरियाणा से पीछा करते हुए कांगड़ा पुलिस की सहायता से (लंज) नामक स्थान में कांगड़ा से गिरफ्तार किया है । मामले में अन्वेषण जारी है ।

अतः जनसाधारण को अवगत किया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के साथ इस तरह की ठग्गी हुई है तो शिमला पुलिस से संपर्क करें व इस तरह के शातिरों से सावधान रहें ।

Most Popular