Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमSundernagar : जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत 3 गंभीर.....

Sundernagar : जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत 3 गंभीर.. नेरचौक अस्पताल में उपचाराधीन

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य उपचाराधीन हैं। बीमारों का सिविल हास्पिटल सुंदरनगर और मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इन सभी लोगों ने ये शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी है बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था। बीती रात को 7 लोगों ने इस शराब को खरीदा और घर जाकर इसका सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लग गई। परिजनों ने इन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया। तीन लोगों की अभी तक मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 3 उपचाराधीन बताए जा रहे हैं। कुछ का सिविल हास्पिटल सुंदरनगर और कुछ का मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

इस घटना के बाद सलापड़ क्षेत्र के लोगों में यहां पनप चुके शराब माफिया के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया काफी लंबे समय से सक्रिय है। चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर यहां पर बेची जाती है और उसी के कारण आज लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इन्होंने सरकार और प्रशासन से इसपर कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

Most Popular