कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में अब महिलाएं भी शामिल पाई जा रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित नगान-शवाड़ सड़क मार्ग पर स्थित दोगड़ा पुल के समीप का है। जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बस में सफर कर रही एक महिला के पास से नशे की खेप बरामद की है।
महिला तस्कर की पहचान डोलमा देवी निवासी कदैरना के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को आनी पुलिस थाना की टीम आईओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में रुटीन ट्रैफ़िक चेकिंग पर थी। इस दौरान वे मौके से गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रहे थे।
इस बीच मौके पर सुबह करीब 9 बजकर 25 मीनट पर एचआरटीसी की बस आ पहुंची, जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। बस की तलाशी के दौरान सीट नंबर 19 पर बैठी महिला टीम को देख घबरा गई। इस पर शक के आधार पर जब पुलिस टीम ने महिला की तलाशी ली तो उन्हें उसके बैग से 593 ग्राम चरस बरामद हुई।