Sunday, July 13, 2025
Homeसिरमौरमलबा हटाते हुए गिरे पत्थर..तीन लोगों की दबने से मौत

मलबा हटाते हुए गिरे पत्थर..तीन लोगों की दबने से मौत

सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मलबा हटाने के कार्य में जुटे दो पोकलेन ऑपरेटर सहित एक टैक्सी चालक की मौत होने का मामला पेश आया है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब- शिलाई-मिनस हाईवे का है। बताया जा रहा है कि मौके पर काम कर रहे एक अन्य ऑपरेटर के संबंध में अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। 

आशंका जाहिर की जा रही है कि हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा ब्लास्ट किया गया था और इसी के मलबे को सड़क से हटाने का कार्य प्रगति पर चल रहा था। मृतकों की पहचान पोकलेन ऑपरेटर अशोक कुमार व जितेंद्र के तौर पर हुई है। जबकि, मृतक टैक्सी चालक की पहचान 60 वर्षीय कान सिंह के रुप में हुई है।  जानकारी के मुताबिक पोकलेन ऑपरेटर सड़क पर से मलबा हटाने का कार्य कर रहे थे। इस बीच एक टैक्सी चालक मौके पर आ पहुंचा जो अटाल से देहरादून की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में मार्ग पर पत्थर व मलबा गिरे होने के कारण वह आगे ना जा सका। 

इस दौरान जब वह यह पता करने पहुंचा की मलबा हटाने के लिए कितना समय लगेगा तो अचानक से पहाड़ी पर से मलबा सड़क पर आ गिरा। मलबे की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।  

मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि अगर ब्लास्टिंग जैसी बात सामने आती है तो उसी के अनुरुप कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले इसी मार्ग पर इस तरह की घटना पेश आई थी। जहां काम कर रहे तीन लोगों की बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वहीं, अब एक बार फिर यहां मलबा गिरने की वजह से तीन लोगों की जान चली गई।

Most Popular