Sunday, August 17, 2025
Homeस्वास्थ्यकोविड-19 अपडेट

कोविड-19 अपडेट

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 155.39 करोड़से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या12,72,073है

सक्रिय मामलों की दर 3.48 प्रतिशत है

स्वस्थ होने की वर्तमान दर95.20प्रतिशत

बीते चौबीस घंटों में 1,09,345 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,48,24,706 है

पिछले 24 घंटोंमें2,64,202नएमामलेसामनेआए

अब तक 5,753 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए,कल के मुकाबले 4.83 प्रतिशत की वृद्धि

दैनिक सक्रिय मामलों की दर 14.78 प्रतिशत है

साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर11.83प्रतिशत है

अब तक 69.90 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 17,87,457 जांच की गई

Most Popular