Monday, August 18, 2025
Homeऊनाबीनेवाल में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

बीनेवाल में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

ऊना: जिला ऊना के गांव बीनेवाल में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में विशेष रूप से पधारे जगदीप सिंह क्षेत्रीय निर्देशक प्रभारी परवाणू ने कहा कि जीवन में बुरी आदतों को त्याग , आत्म बल,सख़्त मेहनत,नैतिक शिक्षा व मूल्यों को अपना कर ,सकरात्मक सोच से जीवन मे सफलता पाई जा सकती है उक्त कथन दतोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एंव विकास बोर्ड,श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय,भारत सरकार,के क्षेत्रीय निर्देशालय परवाणू के जगदीप सिंह क्षेत्रीय निर्देशक प्रभारी ने गाँव बिनेवाल विकास खण्ड ऊना की ग्राम पंचायत बिनेवाल में 2 दिवसीय अनुसूचित जाति श्रमिकों लिए विशेष कार्यक्रम में कामगारों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने इस अवसर पर आये लोगो को भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , आयुष्मान योजना, सुकन्या सम्रद्धि योजना, सूचना अधिकार क़ानूंन,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ,ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण बारे , किसान सम्मान निधि , किसान एव मजदूर संरक्षण योजना ,श्रमिको की समस्या व संगठन की जरुरत व मह्त्व, स्वयं सहायता समहू गठन व उनसे मिलने वाले लाभ,,बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ बारे विस्तार से जानकारी देकर उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने जीवन मे सम्रद्धि बनाएँ और आये लोगो को लाभन्वित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जगत राम मजदूर नेता इंटक ने भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण श्रमिको के लिए कल्याणकारी योजनाएँ के वारे चर्चा की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सुखराज कौर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ओर प्रोग्राम का उदघाटन किया और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विभाग के अधिकारियों का विशेष आभार प्रकट किया और उक्त कार्यक्रम से मिलने वाली जानकारी से ग्रामीणों के जीवन मे सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा ऐसी कामना की।श्री करनैल सिंह स्वयं सेवी तौर पर सहयोग किया ।श्री अकाश भारद्वाज पी एन बी ऊना के ट्रेनिंग कोर्स साथ प्रधानमंत्री रोज़गार सिरजन योजना ,मुन्दरा लोन पर जानकारी दी ।श्री दलजीत सिंह जनरल सेक्रेटरी युवा फडरेशन आफ इंडिया हिमाचल प्रदेश ने भी संबोधित किया ।

Most Popular