Sunday, September 14, 2025
Homeसोलनईवीएम तथा वीवीपैट भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक निरीक्षण

ईवीएम तथा वीवीपैट भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक निरीक्षण


सोलन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आज यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला के इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन व वीवीपीएटी मशीन भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आन्तरिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण एवं सभी की सन्तुष्टि उपरान्त उक्त को पुनः मुहरबंद कर दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह निरीक्षण किया गया।
भाजपा के धर्मेन्द्र ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, सीपीआई सोलन के अनूप पराशर, उपमण्डलाधिकारी अजय कुमार यादव, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी तथा तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर इस अवसर पर उपस्थित थे।

????????????????????????????????????

Most Popular