सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में एक महीने से लापता चल रहे 43 वर्षीय शख्स का शव संदिग्ध हालत में खड्ड किनारे से बरामद हुआ है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित विकास खंड पांवटा साहिब के राजबन का है।
बरामद शव की पहचान राम सिंह निवासी गांव बालीवाला राजबन के तौर पर हुई है। मृतक की शिनाख्त उनकी पत्नी मट्टो देवी व विजय कुमार ने की है। जानकारी के मुताबिक राम सिंह दिमागी तौर पर बीमार था और उसका उपचार चल रहा था।
इस दौरान वह कहीं लापता हो गया, जिसे ढूंढने का भी काफी प्रयास किया गया था परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसी कड़ी में अब बीते कल दोपहरिया खड्ड अतवाड से उसका शव बरामद हुआ है।
शव होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है।