शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते सैंज-सुन्नी मार्ग पर आज एक बहुत ही बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की यह बस चोडली नामक स्थान पर सड़क से बाहर हो गई और नीचे उतर गई।
बताया गया कि यह हादसा बस का पिछला पट्टा टूटने की वजह से हुआ और बस अचानक से स्किड होकर नीचे उतर गई। बताया गया कि हादसे के बस में कई सारे लोग सवार थे। गनीमत इस बात की रही कि किसी को चोटें नहीं आई और सभी सवारियां सुरक्षित बस से बाहर उतर आईं।
जानकारी के मुताबिक बस अगर थोडा सा भी और आगे की तरफ झुक जाती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, हादसे का पता चलते ही सैंज पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंच गई।