कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में अब महिलाएं भी संलिप्त होती जा रही हैं। मामला प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित मनाली के तहत पड़ते क्षेत्र का है।
बता दें कि पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गश्त के दौरान कैफे का संचालन करने वाली एक महिला के पास से नशे की खेप बरामद की है।
आरोपित महिला तस्कर की पहचान फुलवती पत्नी डावे राम गांव वैंची डाकखाना रायसन जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने फुलवती हडिम्बा रोड में मॉम एंड टच नाम के कैफे से 12.32 ग्राम चरस बरामद की है।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि महिला के पास नशे की ये खेप कहां से आई और किसे बेचने वाली थी।