Sunday, July 27, 2025
Homeशिमलाआपस में टकराई HRTC बसे...कोई जानी नुकसान नहीं

आपस में टकराई HRTC बसे…कोई जानी नुकसान नहीं

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में आज ही के दिन एचआरटीसी की तीन बसें हादसे का शिकार हुई हैं। जहां पहले तो चंबा जिले के चुराह उपमंडल के तिसा मार्ग पर परिवहन निगम की बस की ऑल्टो कार से जोरदार टक्कर हो गई।

वहीं अब नए मामले में निगम की दो बसों की आपस में आमने सामने से टक्कर होने की पुष्टि हुई है। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित चाबा का है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज यानी मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब पेश आया है। जहां शिमला सुन्नी-रोपा व धरोगडा- शिमला मार्ग पर चलने वाली दो एचआरटीसी बसें बीच रास्ते में जब चाबा के पास पहुंची तो उनकी सामने से टक्कर हो गई। 

इस टक्कर के चलते दोनों बसों के अगले हिस्से काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि, गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

Most Popular