Monday, July 28, 2025
Homeकांगड़ापेड़ से लटका मिला पंचायत प्रधान का शव.. परिजनों ने जताई हत्या...

पेड़ से लटका मिला पंचायत प्रधान का शव.. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में एक पंचायत प्रधान की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने की खबर का मामला पेश आया है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत पड़ती तरसूह पंचायत का है। आशंका जताई जा रही है कि पंचायत प्रधान की हत्या की गई है। हालांकि, अभी तक इस बार का कोई प्रमाण हाथ नहीं लगा है।  

मृतक प्रधान की पहचान अंकुश धिमान (40 वर्ष) के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक तरसूह पंचायत के प्रधान का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ से लटका हुआ हुआ बरामद हुआ है, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। 

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपन कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

मामले की शुरुआत में स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार वालों का कहना था कि पंचायत प्रधान अंकुश धीमान की हत्या करने के बाद उनके शव को लटका दिया गया। जबकि पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

Most Popular