Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमपांच दिन से लापता युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश.. हत्या...

पांच दिन से लापता युवक की संदिग्ध हालात में मिली लाश.. हत्या या कुछ और

मंडी: हिमाचल में आजादी के 75 साल बाद भी दलित सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सराज के साथ लगते इलाके गाड़ागुशैनी में पिछले कल एक और दलित की लाश बरामद हुई है। जबकि अभी जंजैहली में पदम की हत्या को चंद दिन भी नहीं बीते है। मृतक की पहचान कमलजीत उर्फ कोमल के रूप में हुई है और उसकी लाश आधी नंगी अवस्था में मिली है। जानकारी के मुताबिक कमलजीत कुछ दिनों से लापता चल रहा था और पिछले कल उसका बिना कपड़ों का शव बरामद हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कमलजीत 13 दिसम्बर को अपने साले की मोटरसाइकिल लेकर गया था और तब से किसी के संपर्क में नही था। उसके ठीक पांच दिन बाद कमलजीत की लाश खड्ड के किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली है। आज पुलिस लाश का पोस्टमार्टम करवाएगी और उसके बाद ही तय हो पायेगा की यह हत्या है या कुछ और।

Most Popular